Himachal Pradesh के Hamirpur में PM Modi ने जनसभा को संबोधित करते हुए Congress पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस ने हिमाचल के साथ छल किया है।' उन्होंने आगे कहा कि उस छल के सबसे बड़े भुक्तभोगी हिमाचल प्रदेश के ही लोग है। उन्होंने बीजेपी सरकार कको लेकर कहा कि बीजेपी जो वादा करती है वो पूरा भी करती है।#pmmodi #himachalpradeshelection #congress #hindinews #timesnownavbharat