Haryana के Nuh Hinsa को लेकर 'Navbharat' पर ADG का बयान, 'हिंसा वाले इलाके में 9 SP की कैंपिंग'

Nuh Hinsa Latest News Updates | Haryana के Nuh में शोभायात्रा के दौरान भड़की हिंसा को लेकर राज्य के 4 जिलों में धारा 144 लागू की गई है। इस बीच मामले में ADG Mamta Singh का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा हिंसा वाले इलाके में 9 SP की कैंपिंग जारी है। Mewat में फोर्स के साथ फ्लैग मैर्च निकाला गया है। साथ ही ADG ने मोनू मानेसर के एंगल से जांच की भी बात कही है।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited