Haryana: Nuh के Taoru में Rohingya पर एक्शन, अवैध घरों पर चला प्रशासन का Bulldozer

Nuh में 31 जुलाई की हिंसा के बाद अब स्थिति थोड़ी सामान्य होती नजर आ रही है. इस दौरान नूंह के तावड़ू इलाके में अवैध झुग्गि बनाकर रहा रहे Rohingya पर प्रशासन ने Bulldozer चलाया है. अवैध तरीके से बनाई गई झुग्गियों को जिला प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया है .