Haryana के Palwal में भी धारा 144 लागू, सभी शिक्षण संस्थान बंद

Haryana के Nuh में भड़की हिंसा के बाद 4 जिलों समेत Palwal में भी धारा 144 लागू कर दी गई है। साथ ही 3 दिनों के लिए इंटरनेट सेवा बंद किया गया है। Palwal में सभी School Colleges को बंद किया गया है। वहीं जिला प्रशासन ने भी लोगों से शांति बनाई रखने की अपील की है।