Haryana के Nuh विवाद में जान गंवाने वाले Bagpat के Pradeep Sharma के घरवालों ने AAP Party के नेता जावेद पर हत्या का आरोप लगाया है। इस दौरान Times Now Navbharat से बातचीत में उनके भाई ने कहा कि सोहना के पास जावेद ने मेरे भाई को मरवाया। वहीं मामले में पुलिस ने 302 के तहत FIR दर्ज की है।