Himachal Election 2022 | कुलदेवता का आशीर्वाद लेकर Jai Ram Thakur ने भरा नामांकन, छठवीं जीत पर नजर

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सराज से नामांक पत्र दाखिल कर दिया है। नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले वो कुल देवता विष्णु मतलोडा के मंदिर में आशीर्वाद लेने पहुंचे। इसके बाद उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। जयराम ठाकुर ने कहा कि सराजी के जिम्मे है बड़ा काम, जो छोटे लोग करके दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि आज सराज के सम्मान की लड़ाई है, मैं इसे आधे रास्ते नहीं छोड़ सकता। वहीं जयराम ठाकुर ने कहा कि इस बार चुनाव अलग है सभी सराजी जयराम बनकर काम करें।