Himachal Pradesh: BJP नेता ने Congress की अस्थिरता पर साधा निशाना - 'CM स्थिर सरकार का होना चाहिए'

Himachal Pradesh के Congress मुख्यमंत्री में चेहरे के तौर पर Sukhwinder Singh Sukhu के नाम पर मोहर लगाने वाली है, जिसपर हिमाचल BJP के नेता Karan Nanda ने Times Now Navbharat से बातचीत के दौरान कहा - 'मुख्यमंत्री कोई भी बने पर एक स्थिर सरकार का बनना चाहिए' । बता दें कि अभी कुछ ही समय में Shimla में कांग्रेस विधायक दल की बैठक होने वाली है।