Himachal Pradesh में चुनाव की तारीख ऐलान के बाद Congress और BJP ने तेज किया कैंपेन

हिमाचल प्रदेश में चुनाव आयोग मे विधानसभा की तारीखों का ऐलान (Himachal Election Date Announce) कर दिया है. यहां 12 नवंबर (Himachal Voting Date) को वोटिंग होगी. कुल 68 विधानसभा पर एक ही फेज में मतदाता मतदान करेंगे | वहीं, 8 दिसंबर को मतगणना (Himachal Election Counting Date) की जाएगी | वहीं वोटिंग के एक महीने बाद 12 दिसंबर को शपथ ग्रहण होगा |