Himachal Pradesh के Dharamshala में चार दोस्तों को झरने में नहाना पड़ा भारी, डूबने से एक की मौत

Himachal Pradesh में कुदरत का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच Dharmshala में चार दोस्तों का उफनते झरने में नहाना भारी पड़ गया। तेज बहाव की चपेट में आकर एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। SDRF की टीम ने युवक का शव 100 मीटर गहरी खाईं से बरामद किया