Himachal Pradesh में आसमा्नी आफत से त्राहिमाम, पिछले 72 घंटों से लगातार जारी बारिश ने राज्य में भारी तबाही मचाई है, बादल फटने (Cloud Burst) और पहाड़ धसने (Landslide) से अबतक 60 लोगों की मौत हुई है, आज सभी स्कूल और कॉलेज बंद है, Himachal और Uttarakhand में भारी बारिश के चेतावनी दी गई है, देखें पूरी ख़बर...