Himachal में कुदरत की मार, Shimla में जारी Rescue Operation, कई लोगों के अब भी फंसे होने की आशंका
Himachal Pradesh में कुदरत का विकराल रूप देखने को मिल रहा है। बाढ़ बारिश लैंडस्लाइड से हिमाचल कहरा रहा है। Shimla के शिव बावड़ी मंदिर में हुए लैंडस्लाइड में अब भी प्रशासन का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मलबे में 7 लोगों के दबे होने की आशंका जताई गई है। वहीं लापता लोगों की तलाश घटनास्थल के नीचे नाले में भी की जा रही है।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited