Himachal से Uttarakhand तक मानसून की मार, पहाड़ से मैदानी इलाकों तक मचा कहर !

देश के कई शहरों में मौसम की मार देखने को मिल रही है . पहाड़ी इलाकों में बेहिसाब बारिश ने तबाही मचा रखी है . कहीं चटकती हुई चट्टानों ने रास्तों को बंद कर दिया है. कहीं सड़कें समंदर जैसी बन गई हैं तो कहीं शहर में सैलाब आ गया है. जहां देखो वहीं तबाही का मंजर है .

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited