Satish Jarkiholi Controversial Statement | चुनाव के इस दौर में सांप्रदायिक सियासत करने वाले मजहब के नाम पर वोट मांग रहे हैं। इस बीच कर्नाटक कांग्रेस (Karnataka Congress) नेता सतीश जारकीहोली (Satish Jarkiholi) ने विवादित बयान दिया है। उनका कहना है कि हिंदू (Hindu) एक फारसी शब्द है और इसका अर्थ गन्दा होता है। अब सवाल है कि Hindu धर्म पर अपशब्द बोलने से Muslims को खुशी होती है ?#satishjarkiholi #controversialstatement #timesnownavbharat #hindinews