Hindu Rashtra पर Debate के बीच में ही भागने लगे AIMIM नेता Danish Qureshi
हिंदू राष्ट्र (Hindu Rashtra) बनाने को लेकर आए दिन मांग उठती रहती है। कई बार इस विषय पर नेताओं के दिए बयान से विवाद भी खड़े हो चुके हैं। अब मशहूर भजन गायक अनूप जलोटा (Anup Jalota) ने कहा कि भारत को हिंदू देश घोषित कर देना चाहिए। वहीं सांसद साध्वी प्रज्ञा ने भी हिंदू राष्ट्र बनकर रहेगा की बात की। इस मुद्दे पर Debate के बीच में ही भागने लगे AIMIM नेता Danish Qureshi, देखिए पूरी ख़बर...
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited