Hoshiarpur में Amritpal के छिपे होने की आशंका, Police का सर्च ऑपरेश्न जारी!

Amritpal Singh Hunt: भगोड़े अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को लेकर एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है पंजाब के होशियारपुर में Hoshiarpur में अमृतपाल के छिपे होने की आशंका है। इनोवा कार से अमृतपाल मनराइयाना गांव पहुंचा था। जिसके बाद Police का सर्च ऑपरेश्न जारी है।