Howrah Violence पर गरमाई सियासत, Mamata-BJP के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी !
Ramanavmi के मौके पर West Bengal में हिंसा हुई है। इस दौरान किसी वजह से माहौल बिगड़ा और बात आगजनी तक पहुंच गई। जिसके बाद CM Mamata Banerjee और BJP एक दूसरे पर आरोप लगा रही है। जहां इस दंगे के लिए Mamata BJP को जिम्मेदार ठहरा रही है। तो वहीं BJP ने भी पलटवार करते हुए कहा, 'इस हिंसा के लिए ममता बनर्जी जिम्मेदार है।'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited