I.N.D.I.A पर CM Yogi का कड़ा तंज, बोले- 'विपक्ष चोला बदलकर देश को कर रहा भ्रमित' !

Uttar Pradesh के CM Yogi ने Opposition के गठबंधन के नए नाम I.N.D.I.A पर तंज कसा, सीएम योगी ने कहा कि चोला बदलने से पिछले कर्मों से मुक्ति नहीं मिलती है।साथ ही उन्होंने कि विपक्ष चोला बदलकर देश को भ्रमित करने की कोशिश कर रही हैं।