I.N.D.I.A गठबंधन पर CM Yogi का बड़ा हमला, 'Modi जी को रोकने के लिए दगाबाज और दंगेबाज एकजुट हो गए हैं'

विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A पर CM Yogi ने करारा हमला बोला है। जनसभा के दौरान सीएम योगी ने कहा कि मोदी जी को रोकने के लिए दगाबाज और दंगेबाज एकजुट हो गए हैं। इन्हें गरीबों को विकास अच्छा नहीं लगता। इन्हें किसानों की खुशहाली अच्छी नहीं लगती। यूपी में माफिया पहले हथियार लहराते थे अब माफिया जान की भीख मांगते हैं।