IAF Plane Crash| Madhya Pradesh के मुरैना(Morena) में एयरफोर्स के दो विमान क्रैश हो गए हैं। बता दें कि इस हादसे में दो पायलेट सुरक्षित है, लेकिन तीसरे पायलेट के बारे में अब तक कोई खबर सामने नहीं आई है। इस घटना पर मुरैना के DM Ankit Asthana से Times Now Navbharat ने बात कर हालात के बारे में जानकारी दी। सुनिए उन्होंने क्या कहा..