Pakistan के पूर्व प्रधानमंत्री Imran Khan के घर में 30-340 आतंकियों के छिपे होने की बात सामने आ रही है। Punjab सरकार को इस खबर की खुफियां रिपोर्ट मिली है। पाकिस्तान एजेंसियों ने भी इस बात की पुष्टि की है। जिसके बाद पुलिस ने इमरान के घर को घेर लिया है साथ ही 24 घंटे में सौपने का अल्टीमेटम भी दिया है।