'Ind Vs Pak Asia Cup 2023' को लेकर सीमा-अंजू ने 'नवभारत' से कही ये बड़ी बात !

Pakistani Seema Haider और भारत से Pakistan गई Anju लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई है।इसी बीच Ind Vs Pak Asia Cup 2023 भी सुर्खियों में है, जिसको लेकर Times Now Navbharat ने सीमा-अंजू से बात की। जहां सीमा हैदर भारतीय क्रिकेट टीम के साथ होने की बात कही, साथ ही भारतीय टीम के जीतने की बात भी कही। वहीं भारत से पाकिस्तान गई Anju को पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के प्लेयर्स के प्लेयर्स के नाम में भी कंफ्यूज नजर आई।