Independence Day के मौके पर बांधनी पगड़ी में दिखें PM Modi, Rajghat पहुंचे

आज देश 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। थोड़ी देर में PM Narendra Modi लाल किले पर झंडा फहराएंगे। इस दौरान PM Modi Independence Day के मौके पर अलग अंदाज में Gujarat की मशहूर बांधनी पगड़ी पहने दिख रहे हैं। इस बीच पीएम मोदी राजघाट पहुंच गए हैं।