India-Australia की दोस्ती का नया चैप्टर, दोनों देशों के बीच हुई कई समझौते | PM Modi

Australia के PM Anthony Albanese भारत के दौरे पर है, PM Narendra Modi ने PM Anthony Albanese का गर्मजोशी से स्वागत किया है, India-Australia में दोस्ती का नया दौर शुरू हो चुका है, दोनों देशों के बीच कई समझौते हुए हैं। आपको बता दें कि PM Modi ने कहा है कि भारत (India) और Australia के संबंध मजबूत हो रहे है, आगे उन्होंने कहा सकारात्मक द्विपक्षीय वार्ता हुई है।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited