India और China के बीच तनाव फिर से चरम पर है। 9 December को Arunachal Pradesh केTawang जिले के यांग्त्से में घुसपैठ करने आए चीन के सैनिकों को उम्मीद नहीं थी कि Indian Army चीन सैनिकों के नापाक मंसूबे Fail कर देगी। लेकिन सवाल उठता है कि China को India से किस बात का डर सता रहा है। तो बता दें China की बेचैनी की वजह Arunachal में बने Donyi Polo Airport जिसका उद्घाटन पिछले महीने किया था। जहां सेना के भारी विमान आसानी से Land कर सकते हैं। कहीं न कहीं इसी वजह से China की चिंता बढ़ गई है।