India-China के सेना अधिकारियों की बैठक, Eastern Ladakh में गतिरोध को लेकर हुई चर्चा-सूत्र

Breaking News: India-China में मेजर जनरल स्तर की वार्ता हुई है। सूत्रों के मुताबिक पूर्वी लद्दाख में गतिरोध (Eastern Ladakh Standoff) को लेकर दोनों देशों की बातचीत हुई है। ये चर्चा चुशूल, डेपसांग के मुद्दे को सुलझाने पर की गई। बता दें Major General PK Mishra और Major General Hariharan भारत का पक्ष रखा।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited