India-Pakistan बॉर्डर पर इंडियन एयरफोर्स (Indian Airforce) अपना दम दिखाने जा रही है। बायुसेना के त्रिशूल युद्धाभ्यास में भारत के कई Fighter Jets उड़ान भरेंगे। Sukhoi, Mirage 2000 जैसे लड़ाकू विमान उड़ान भरेंगे। इस दौरान वायुसेना के गरुड़ कमांडो फोर्स में सामिल होंगे। बता दें 4 से 14 सितंबर तक एयरफोर्स का ये युद्धाभ्यास चलेगा।