India से दुनिया तक...मोदी जरूरी हैं..मजबूरी नहीं !

Karnataka में Congress ने भारी जीत हासिल की है जिसके के बाद आज यानी की शनिवार को Siddaramaiah ने CM पद की शपथ ली | समारोह में विपक्ष के कई बड़े नेता शामिल रहे और दवा किया की 2024 में मोदी को हराने के लिए विपक्ष एकजुट है | हालांकि जब-जब विपक्ष ने PM के खिलाफ गठजोड़ किया है BJP ने पहले से ज्यादा बहुमत से वापसी की है |

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited