आईएमए 1 अक्टूबर, 1932 को अस्तित्व में आया था। पिछले 90 वर्षों में अकादमी ने अपनी प्रशिक्षण क्षमता को 40 से बढ़ाकर 1650 जेंटलमैन कैडेट कर लिया है। अकादमी से अब तक 64,145 जेंटलमैन कैडेट पास आउट हो चुके हैं। इसमें 34 मित्र देशों के 2813 विदेशी कैडेट भी शामिल हैं। 10 दिसंबर को होने वाली पासिंग आउट परेड में सेना के सभी वरिष्ठ अधिकारी, देश-विदेश के अतिथि और कैडेटों के रिश्तेदार भी शामिल हुए |