Indian Navy को आज मिलेगी स्वदेश निर्मित निर्देशित मिसाइल विध्वंसक 'INS Mormugao'

हिंद महासागर क्षेत्र में चीन की बढ़ती उपस्थिति के बीच अपनी समुद्री क्षमता को एक प्रमुख बढ़ावा देने के लिए, स्वदेश निर्मित निर्देशित मिसाइल विध्वंसक 'आईएनएस मोरमुगाओ' को रविवार, 18 दिसंबर को भारतीय नौसेना में शामिल किया जाएगा। भारतीय नौसेना के अनुसार, युद्धपोत है अत्यधिक उन्नत सेंसर, अत्याधुनिक रडार, और आयुध प्रणाली जैसे सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल और सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल से लैस।