Russia-Ukraine में महायुद्ध के बीच बड़ी खबर। रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ (Russia Foreign Minister Sergey Lavrov ) जी-20 सिखर सम्मलेन (G-20 Summit) पूरा होने से पहले वापस लौट गए। बताया जा रहा है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (Ukraine President Volodymyr Zelensky) के संबोधन के बाद सर्गेई लावरोफ़ वापस लौट गए। बता दें कि जेलेंस्की ने अपने संबोधन में कई बार G-19 कहा था। #g20summit #sergeylavrov #russiaukrainewar #volodymyrzelensky #timesnownavbharat #hindinews