Indore की Choithram सब्जी मंडी में दिखा आग का तांडव, लाखों का सामान जलकर खाक
Updated Jun 14, 2023, 04:09 PM IST
Indore की चोइथराम सब्जी मंडी (Choithram Vegetable Market) में भीषण आग लग गई। जिसके बाद देखते ही देखते कई दुकानें इसकी चपेट में आ गईं। वहीं लाखों का माल जलकर खाक हो गया। फिलहाल Fire Brigade की टीमें आग बुझाने में जुट गई हैं।