Indore की Choithram सब्जी मंडी में दिखा आग का तांडव, लाखों का सामान जलकर खाक

Indore की चोइथराम सब्जी मंडी (Choithram Vegetable Market) में भीषण आग लग गई। जिसके बाद देखते ही देखते कई दुकानें इसकी चपेट में आ गईं। वहीं लाखों का माल जलकर खाक हो गया। फिलहाल Fire Brigade की टीमें आग बुझाने में जुट गई हैं।