Iran Hijab Protest: केक काटने पर मिली 'तालिबानी सजा', 'जिहादी सरकार' के खिलाफ सड़कों पर हल्लाबोल!

Hijab Protest In Iran: बीतें कई महीनों से ईरान में हिजाब के खिलाफ प्रदर्शन जारी है। कट्टरपंथी सरकार के खिलाफ ईरान में पुरुष से लेकर महिलाएं दोनों सड़क पर विरोध दर्ज करा रहे है। लेकिन बावजूद उसके सरकार सुनने को तैयार नहीं है। खबर यह भी है कि अब प्रदर्शनकारियों को सीधे गोली मरने का आदेश जिहादी सरकार ने जारी कर दिया है। देखिये कैसे केक काटने पर ईरानी सरकार ने अपने नागरिक को तालिबानी सजा दे डाली !