Iran में Hijab के खिलाफ ऐलान-ए जंग, सड़कों पर Protesters और सेना आमने-सामने | Iran News | Hindi News

Iran में Hijab से जुड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। ईरानी युवती Mehsa Amini की मौत के 40 दिन बाद भी लोग जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बता दें कि हिजाब पर बढ़ती जा रही कट्टरता के विरोध में सैकड़ों महिलाएं वहां के पुलिस अधिकारी से भीड़ गई।#hijabprotest #iran #mehsaamini #hindinews #timesnownavbharat