Iran Hijab Row: Hijab विरोधी छात्रों को मानसिक रोगी बता रहा Iran ! आंदोलन कुचलने की कोशिश

-Iran में करीब एक महीने से जारी Hijab विरोधी आंदोलन की आग फैलती जा रही है. हिजाब विरोधी प्रदर्शन 30 शहरों में फैल चुका है. सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद विरोध प्रदर्शन नहीं थम रहे हैं. इस बीच ईरान के शिक्षा मंत्री का एक बेतुका बयान सामने आया है जिसने आग में घी डालने का काम किया है.उनका कहना है कि हिजाब का विरोध करने वाली स्कूल और कॉलेज की छात्राओं की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. ये सभी छात्राएं दिमागी रोग से ग्रसित हैं. इन छात्राओं को साइकेट्रिक हॉस्पिटल में भर्ती कराया जा रहा है.#TimesNowNavbharatOriginals#TNNOriginals