Islamabad आई-10 इलाके में फिदायीन अटैक, 1 पुलिसकर्मी की मौत 4 घायल
Pakistan News Live Updates: Fidayeen Attack In Islamabad | पाकिस्तान के इस्लामाबाद से बड़ी खबर आ रही है। इस्लामाद के आई-10 इलाके में फिदायीन हमला हुआ है। इस हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गयी है और चार घायल बताये जा रहे हैं। पुलिस जब हमलावरों को पकड़ने कई तो उन हमलवारों ने खुदको भी बम से उदा दिया।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited