Islamic Countries के तेल के खेल पर MODI का ब्रेक !

Russia-Ukraine War के चलते अमेरिका (USA) और यूरोपीय देशों ने रूस (Russia) पर सख्त से सख्त प्रतिबंध लगाए हैं.उससे ईंधन खरीदने पर भी रोक लगाई हुई है. प्रतिबंधों से बचने के लिए रूस ने भारत (India) के साथ अपना व्यापार कई गुना बढ़ा दिया और अपना कच्चा तेल कम कीमतों पर ऑफर किया. भारत सस्ते रूसी कच्चे तेल का खूब आयात कर रहा है और मुनाफा भी कमा रहा है. इसी बीच प्रधानमंत्री Narendra Modi 14 जुलाई को Paris में होने वाली बैस्टिल डे परेड में खास मेहमान के रूप में शामिल होंगे. देखिए पूरी खबर 'नवभारत' पर..