Israel-Hamas युद्ध से जुड़े 10 बड़े अपडेट्स

Israel-Hamas युद्ध के 9वें दिन गाजा पट्टी (Gaza Strip) पर कब्जे का ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया गया है। Gaza Strip पर कब्जे के लिए IDF (Israel Defence Force) के 10 हजार सैनिक रवाना भी हो चुके है। बता दें कि Israel की ओर से गाजा पट्टी के लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए अल्टीमेटम दिया गया था, जिसका समय अब खत्म हो चुका है। जिसके बाद Israel गाजा पट्टी पर जमीनी अटैक करने वाला है।