Israel Hamas जंग के बीच Asaduddin Owaisi का बड़ा बयान, 'इजराइल को बताया जालिम'
Updated Oct 15, 2023, 11:26 AM IST
Israel Hamas जंग के बीच AIMIM Chief Asaduddin Owaisi का बड़ा बयान सामने आया है। इस दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने इजराइल को जालिम बताया है। साथ ही कहा कि जालिम हुकूमत बेगुनाहों पर बम बरसा रही है। जालिम हुकूमत ने 6 दिन में 6 हजार बम बरसाए हैं।