Israeli सेना और Hamas आतंकियों के बीच जारी जंग ने Global Tension बढ़ा दी है। युद्ध के बीच Iran ने Israel को बड़ी धमकी दी है। ईरान ने साफ कर दिया कि अगर Gaza Strip पर हमला जारी रहा तो इसकी आग पश्चिम एशिया तक भड़केगी। इस बीच इजराइली रक्षा मंत्री ने ईरान पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि Hamas को हमला करने के लिए ईरान से निर्देश मिले थे।