Israel से India आई ऑपरेशन अजय की तीसरी फ्लाइट, 197 भारतीयों के चेहरे पर दिखी वतन वापसी की खुशी

Israel-Hamas जंग के बीच Tel Aviv में फंसे भारतीयों को भारत वापस लाने के लिए Operation Ajay चलाया जा रहा है। इस ऑपरेशन के तहत दिल्ली के लिए तीसरी फ्लाइट तेल अवीव से 197 भारतीयों को लेकर भारत पहुंच चुकी है।