Israel जंग का आज 36वां दिन है। हमास के अड्डों पर इजराइली सेना का एक्शन जारी है। इस बीच जंग को लेकर WHO ने नई रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में बताया गया कि Gaza में कोई भी सुरक्षित नहीं है। हर 10 मिनट में 1 बच्चे की जान जा रही है। गाजा पट्टी में हर दिन 400 बच्चों की मौत हो रही है। अब तक 15 लाख लोग बेघर हुए हैं। गाजा में Health System पूरी तरह फेल है।