Israel में भीषण जंग के बीच Tel Aviv पहुंचे Joe Biden, Hamas पर दे दिया कड़ा साझा बयान!

जंग के बीच बड़ी खबर ये है कि अभी अभी इजराइल पहुंच चुके हैं जो बाइडेन | तेल अवीव पहुंचते ही उनका स्वागत करने पहुंचे इजराइल पीएम को उन्होंने गले लगे और गर्मजोशी से मिले अभी | इस सबके बीच संयुक्त बातचीत के बीच ना केवल नेतन्याहू ने अमेरिका को हर मदद के लिए शुक्रिया कहा बल्कि हमास पर भी सीधा प्रहार किया |