Israel में भीषण जंग के बीच Tel Aviv पहुंचे Joe Biden, Hamas पर दे दिया कड़ा साझा बयान!
Updated Oct 18, 2023, 02:55 PM IST
जंग के बीच बड़ी खबर ये है कि अभी अभी इजराइल पहुंच चुके हैं जो बाइडेन | तेल अवीव पहुंचते ही उनका स्वागत करने पहुंचे इजराइल पीएम को उन्होंने गले लगे और गर्मजोशी से मिले अभी | इस सबके बीच संयुक्त बातचीत के बीच ना केवल नेतन्याहू ने अमेरिका को हर मदद के लिए शुक्रिया कहा बल्कि हमास पर भी सीधा प्रहार किया |