बीते शनिवार को Hamas की तरफ से Israel पर हुई बमबारी के बाद से Israeli सेना लगातार जवाबी कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी इजराइली सेना ने Gaza शहर के अल-शती कैंप पर Missile Attack किया है। जिसके बाद अल-शती कैंप में हर तरफ तबाही नजर आ रही है। हमास के खिलाफ इजराइली ग्राउंड ऑपरेशन शुरु किया गया है।