ISRO Centre पहुंचकर नम आखों से PM Modi ने किया वैज्ञानिकों को नमन, किए 3 बड़े ऐलान
आज PM Modi Bengaluru में ISRO Command Centre पहुंचे। जहां उन्होंने इसरो चीफ S. Somanath और वैज्ञानिकों से मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी ने इसरो सेंटर से 3 बड़े ऐलान किए। पीएम ने एलान किया कि लैंडिंग प्वाइंट को शिवशक्ति कहा जाएगा। वहीं चंद्रयान-2 से जुड़े स्थान का नाम तिरंगा होगा। तीसरे ऐलान में पीएम ने कहा कि 23 अगस्त अब से नेशनल स्पेस डे होगा।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited