PM Modi At ISRO Command Centre: आज पीएम मोदी Greece दौरे के बाद सीधे Karnataka के Bengaluru पहुंचे। जहां पीएम ने ISRO Command Centre में वैज्ञानिकों से मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी संबोधन के दौरान भावुक भी हुए। वहीं उन्होंने कहा कि वैज्ञानिकों के परिश्रम को मेरा सलाम। आज दुनिया भारत का लोहा मान चुकी है। सुनिए आगे उन्होंने क्या कुछ कहा।