IT अधिकारियों के सामने रो पड़े Azam Khan, नमाज पढ़ते वक्त दी बद्दुआ- सूत्र
Updated Sep 16, 2023, 11:17 AM IST
Jauhar University को लेकर Azam Khan के घर हुई ED-IT Raid अब खत्म हो गई है। वहीं सूत्रों के हवाले से खबर है IT अधिकारियों के सामने आजम खान रो पड़े। नमाज पढ़ते हुए अधिकारियों को बद्दुआ दी।साथ ही कहा तुम्हारा बुरा होगा।