ITBP Training: बिना हथियारों के China सैनिकों को करेंगे चित्त, ITBP के जवानों को दी जा रही Training

India-China बार्डर पर चीनी सैनिकों की लगातार हो रही रही झड़पों के बाद आईटीबीपी (Indo-Tibetan Border Police) ने चीन को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयारी पूरी कर ली है। इस दौरान ITBP ने जवानों को अनआर्म्ड कॉम्बैट की ट्रेनिंग दी है। बता दें इसमें जूडो-कराटे लाठी-डंडे चलाने की भी ट्रेनिंग दी गई है। देखिए हमारी ये Exclusive Report

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited