Jaipur हादसे पर 'भड़काऊ गैंग' हुई एक्टिव, मौत पर क्यों सिलेक्टिव ?

Jaipur Iqbal Murder Case को लेकर जहां एक तरफ राज्य में तनावपूर्ण माहौल है तो वहीं मामले पर सियासी पारा भी हाई नजर आ रहा है। इस बीच SP सांसद ST Hasan और Shafiqur Rahman Barq का मामले पर भड़काऊ बयान सामने आया है। तो सवाल है भड़काऊ गैंग एक्टिव, मौत पर सिलेक्टिव ?