Jaipur में नोटों की बारिश, कार पर खड़े होकर मास्क पहने युवक ने उड़ाए नोट

Jaipur में एक युवक ने कार पर चढ़कर नोट उड़ाए हैं। इस दौरान लोग नोट लूटते दिखे। Netflix की सीरीज Money Heist की तरह युवक ने मुखौटा (Mask) पहने कार पर चढ़कर नोट उड़ाए। वहीं अब नोट उड़ाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।