Jaipur Road Rage की घटना में Iqbal का मर्डर, Rajasthan सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान
Updated Oct 1, 2023, 08:01 AM IST
Rajasthan की राजधानी Jaipur के सुभाष चौक इलाके में Iqbal नाम के युवक की हत्या के बाद से तनाव के हालात बन गए हैं. इलाके में भरी पुलिसबल तैनात किये गए है . वहीं इस मामले में Rajasthan सरकार ने इकबाल के परिवार को 50 लाख के मुआबजे का ऐलान किया है .